Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की खंडपीठ ने इस पूरे मामले को सुना। बेंच ने इस केस में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने में कोलकाता पुलिस की देरी पर हैरानी जताई।

चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान इस घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को काम पर लौटने के लिए कहा और भरोसा दिया कि ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने पुलिस द्वारा की गई कानूनी औपचारिकताओं के क्रम और समय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद और आश्चर्यजनक है कि मृत पीड़िता का पोस्टमार्टम, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने से पहले ही 9 अगस्त की शाम 6:10 बजे से 7:10 बजे कर दिया गया,लेकिन अप्राकृतिक मौत की सूचना पुलिस थाने को 9 अगस्त को रात 11:30 बजे भेजी गई। यह बेहद ही परेशान करने वाली बात है।

देश की शीर्ष अदालत को हिला देने वाले इस जघन्य कांड के बारे में पहली प्रविष्टि दर्ज करने वाले कोलकाता पुलिस के अधिकारी को अगली सुनवाई पर पेश होने का आदेश दिया और यह बताने को कहा कि थाने में एंट्री कितने वक्त दर्ज की गई।

सीबीआई की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तथ्य यह है कि मृतक पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद रात 11:45 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।

मेहता ने पीठ से कहा कि राज्य पुलिस ने (पीड़िता के) माता-पिता से कहा कि यह आत्महत्या का मामला है, फिर उन्होंने कहा कि हत्या है। पीड़िता के मित्र को संदेश था कि इस मामले में कुछ छिपाया गया है और उसने वीडियोग्राफी पर जोर दिया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यश मीलॉर्ड,संदेह सही है। इस दौरान कोर्ट रूम में सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और कपिल सिब्बल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीबीआई की रिपोर्ट पर चर्चा करने लगे, तभी एक वकील ने मामले में दखल देते हुए दावा किया कि पोस्टमार्टम में 150 ग्राम वीर्य का भी उल्लेख किया गया।

इस पर सीजेआई भड़क गए और फटकार लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी का उपयोग यहां बहस में मत कीजिए, क्योंकि हमें पता है कि सच क्या है और मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेरे पास है। सीजेआई ने साफ कहा कि हमारे पास ऑरिजिनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट है और 150 ग्राम का उल्लेख किस चीज के लिए किया गया, मुझे बखूबी पता है…कृपया सोशल मीडिया का ज्ञान यहां मत दीजिए।

बता दें, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डॉक्टर की रेप कर उसकी बुरी तरीके से हत्या कर दी गई।