Citizenship Amendment Act (CAA): नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में बहस चल रही है। अब राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (RSS) ने नागरिकता कानून को लेकर व्यापक कैंपने चलाने का फैसला किया है। इस कैंपेन के तहत राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ देश भर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में सेमिनार का आयोजन कराएगा। आरएसएस इसके तहत 2,000 सेमिनार आयोजित करेगा। खास बात यह है कि यह 2,000 सेमिनार एक अगले एक महीने में ही आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

इस योजना को सफल बनाने के लिए आरएसएस से जुड़े चार संगठनों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इनमें ABVP, Jan Jagran Manch, All-India Lawyers Council और All-India Teachers Federation शामिल हैं। इसकी तहत ही पिछले हफ्ते  चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ वकील अजय जग्गा ने छात्रों के एक ग्रुप को संबोधित किया और नागरिकता कानून के समर्थन में विचार रखे।

दरअसल आरएसएस नहीं चाहता कि इस कैंपेन में उसका नाम सीधे जुड़े इसलिए इन चार संगठनों को इस बड़ी भूमिका के लिए चुना गया है। हालांकि सेमिनार में जो मैसेज लोगों के बीच दिया जाना है उसका कंटेंट आरएसएस ही तैयार करेगी। आपको बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर इसी तरह की जनजागरुकता फैलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक बड़ा प्लान बनाया है।

इस के तहत पार्टी ने बीते शुक्रवार (03-01-2019) को डोर-टू-डोर कैंपेन चलाने का ऐलान किया है। इस कैंपेन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। अपने इस कैंपेन को व्यापक पैमाने पर चलाने और इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने 6 सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है।  कमेटी को दायित्व दिया गया है कि वो इस कैंपेन के तगत  रैली आयोजित करे, बुद्धिजिवियों से मुलाकात करने की योजना बनाए और मीडिया के बीच जाकर भी इस कानून के समर्थन में लोगों के जागरूक करने की योजना तैयार करे।

आपको बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों पर शुरू से ही हमलावर रही है और आरोप लगाती रही है कि विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैलाकर इस कानून के खिलाफ देश भर में माहौल बना रही है।