केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एंटी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की घोषणा के दो दिन बाद पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्यालय ने बुधवार को कहा कि उसकी कोवीशिल्ड वैक्सीन की खुराक राज्य सरकारों को 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में दी जाएगी। आईसीएमआर का दावा है कि कोवैक्सीन के आगे कोरोना का कोई भी रूप नहीं टिकेगा।
अभी यह साफ नहीं है कि निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्र इस आयु वर्ग के लोगों के पहुंचने पर वे उनसे कितना शुल्क लेंगे। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अभी सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि निजी अस्पतालों में उनसे 250 रुपये प्रति खुराक लिए जा रहे हैं।
राज्यों के पास यह फैसला लेने का अधिकार है कि वैक्सीन निर्माताओं से सीधे खुराक लेने के बाद वे उसे कैसे बेचते हैं।
शेष 50 प्रतिशत केंद्र सरकार को प्रदान किया जाएगा, जिसे राज्यों को एक फार्मुले के तहत आपूर्ति की जाएगी कि सरकार देश भर में इन संसाधनों को वितरित करने के लिए उपयोग कर रही है। हालांकि सरकार ने इस फॉर्मूले का खुलासा नहीं किया है।
भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में वर्तमान में उपलब्ध अन्य टीका भारत बायोटेक के कोवाक्सिन है। इस टीके की कीमत अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।