भारत के साथ नौ दौर की सैन्य स्तर की वार्ता होने के बाद भी चीनी सेना पूर्वी लद्दाख से लगी LAC से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इसके उलट चीन सीमा पर अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा किए जा रहा है। जानकारी है कि चीन ने सीमा पर सैन्य हथियारों की संख्या पहले से बढ़ा दी है। इसके जवाब में भारत भी चौकसी और निगरानी बढ़ा रहा है।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा नीतिकारों के मुताबिक, हाल ही में चीनी सेना ने एक नई तैनाती की है। न सिर्फ सैनिकों की नए तरीके से तैनाती की गई है बल्कि LAC पर भारी सैन्य हथियार भी तैनात किए गए हैं। 35 नए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है।

पूर्वी लद्दाख के चुमार में LAC से महज 82 किलोमीटर की दूरी पर चीनी सेना के कैंप के आसपास 35 भारी सैन्य वाहनों और चार 155 एमएम पीएलजेड 83 सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर की तैनाती की गई है। एलएसी से 90 किमी दूर सैनिकों के लिए चार नए बड़े शेड तैयार किए गए हैं। साथ ही वाहनों की भारी तैनाती की गई है। इसके अलावा नया निर्माण कार्य भी चल रहा है।

भारतीय सेना के कमांडरों के मुताबिक पैंगोंग त्सो के उत्तरी किनारे पर फिंगर चार और फिंगर सात के बीच नए सिरे से तैनाती की गई है और सैनिकों की संख्या चीन ने बढ़ाई है। बता दें कि पिछले साल मई से एलएसी पर दोनों सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया था।

बता दें कि चीन ने सीमा पर 20 सैन्य वाहनों और दूसरे तरह के उपकरणों को तैनात किया गया है। ये एलएसी से 16 किमी दूर हैं। चीनी सेना पिछले साल दिसंबर से खुद को मजबूत कर रही है। एक सैन्य अधिकारी ने बताय, “चीनी सेना खुद को मजबूत कर रही है। लद्दाख में 1597 किमी LAC पर लंबे वक्त के लिए चीन ने तैनाती की है। भारतीय सेना को टक्कर देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ”