केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम शुक्रवार को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिये गये। विधान भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक नामांकन वापस लिया जा सकता था। छह सीटों के लिए छह ही प्रत्याशी थे और किसी ने नाम वापस नहीं लिया इसलिए सभी को ऊपरी सदन के लिए चुन लिया गया।

Read Also: राज्यसभा चुनाव: यूपी में प्रीति महापात्रा की एंट्री से सबसे ज्यादा खतरा कपिल सिब्बल को

अन्य निर्वाचित प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), भाजपा के विनय सहस्रबुुद्धे और विकास महात्मे और शिवसेना के संजय राउत हैं। इन्होंने द्विवार्षिक चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। चिदंबरम ने 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था जबकि उनके बेटे कार्ति तमिलनाडु में अपने पैतृक शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से मैदान में थे लेकिन वह हार गये थे।

Read Also: राज्यसभा चुनाव: 57 में से किस राज्य में हैं कितनी सीटें और इन पर अभी है किस पार्टी का कब्जा, जानिए

Read Also: राज्यसभा चुनाव से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें