भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को चमोली ग्लेशियर आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ग्लेशियर टूटने के कारण हुई त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है। उमा भारती ने कहा कि मंत्री रहते हुए वह गंगा और उसकी मुख्य सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं लगाने के खिलाफ थीं।
द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक भारती ने कहा “हिमालय उत्तराखंड की बांध परियोजनाओं के बारे में मेरे मंत्रालय द्वारा दिए गए हलफनामे में, मैंने अनुरोध किया था कि हिमालय एक बहुत ही संवेदनशील जगह है, इसलिए गंगा और इसकी मुख्य सहायक नदियों पर बिजली परियोजनाएं नहीं बनाई जानी चाहिए।” उमा भारती ने कहा कि कल मैं उत्तरकाशी में थी, आज हरिद्वार पहुंची हूं। हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है। यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता और चेतवानी का विषय है।
Avalanche in Uttarakhand LIVE Updates: यहां पढ़ें इस से जुड़े सभी लाइव अपडेट
बीजेपी नेता ने कहा कि मैं इस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। उत्तराखंड देवभूमि है। वहां के लोग बहुत कठिन जीवन जीकर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते हैं। मैं उन सबके रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं। नरेंद्र मोदी नीत राजग-1 सरकार में भारती जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री थी। हिन्दी में किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा कि ग्लेशियर टूटने से पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा है और भीषण त्रासदी आयी है।
Avalanche in Uttarakhand LIVE Updates: यहां पढ़ें इस से जुड़े सभी लाइव अपडेट
उन्होंने कहा कि हिमालय के ऋषि गंगा में हई या त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उसे फैसले से बिजली आपूर्ति में होने वाली कमी को राष्ट्रीय ग्रिड से पूरा किया जा सकता था। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में नंदा देवी ग्लेशियर टूटने से रविवार को धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आयी है।
इससे वहां दो पनबिजली परियोजनाओं में काम कर रहे 8 लोगों की मौत हो गई है और 125 से ज्यादा मजदूर लापता हैं। गंगा की सहायक नदियों- धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा में बाढ़ से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दहशत फैल गयी और बड़े पैमाने पर तबाही हुई। धौलीगंगा में बचाव अभियान में 8 शव बरामद हुए हैं।

