कोरोना से निपटने के तरीके पर केंद्र की आलोचना को लेकर पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने 45 पार के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला 2 माह पहले लिया होता तो हालात इतने विकट न होते। उनका कहना था कि पंजाब सही दिशा में काम कर रहा है। अमरिंदर ने पंजाब के चीफ सेक्रेट्री के साथ कोरोना मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा भी की। सीएम ने टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी फोकस कर करने का निर्देश दिया है।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि कोरोना के मामलों में एकाएक हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के पीछे कहीं न कहीं यूके स्ट्रेन भी कारण हो सकता है, क्योंकि ये वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। महकमे का कहना है कि आठ मार्च को लिए गए सैंपलों में से पांच फीसदी ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे, जिनमें सात में यूके स्ट्रेन मिला था। उनका कहना है कि अगर सभी सैंपलों की जांच हो तो ये आंकड़ा काफी बढ़ सकता है।
उधर, कोरोना के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा हालात बेकाबू महाराष्ट्र में हैं। एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट का अधिकतम मूल्य टेस्टिंग सेंटर पर 500 रुपये, कोविड सेंटर, क्वारंटीन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में 600 रुपये केंद्र और घर पर टेस्टिंग कराने पर 800 रुपये निर्धारित किया है। यह कदम इस वजह से उठाया गया है जिससे जांच ज्यादा से ज्यादा हो सके।
India's active COVID-19 cases stand at 5,52,566, while 1,14,34,301 people have recovered from the disease so far: Union health ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2021
53,480 new infections, 354 fatalities push India's COVID-19 caseload to 1,21,49,335, death toll to 1,62,468: Union health ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2021
बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 39,544 नए मामले सामने आए। इस दौरान 227 लोगों की मौत हुई। यहां अभी तक कुल 54649 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में सक्रिय केस 3,56243 हैं। दिल्ली में 1819 नए मामले सामने आए। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मामलों की तादाद 8838 है। अब तक 11,027 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
यूपी में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के 7 प्रोफेसर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के संपर्क में आए विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,230 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,848 है। संक्रमण से अब तक 8,811 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 67,443 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 3,47,98,213 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है
देश भर की बात की जाए तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान 53 हजार नए मामले सामने आए। 354 लोगों की मौत हुई। फिलहाल कुल सक्रिय केसों की तादाद 5,52, 566 है।