केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान कर आम आदमी को राहत पहुंचाई है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। वहीं, सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडरों पर 200 रु प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी फैसला किया है। वहीं, एक टीवी डिबेट के दौरान, सपा नेता ने तंज करते हुए कहा कि पिछले 1 साल में सरकार ने 63 बार पेट्रोल के दाम बढाए, आम जनता पर महंगाई का चाबुक मारने के लिये भी Thank You Modi जी करना चाहिए।

न्यूज24 पर टीवी डिबेट के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद सैय्यद जफर इस्लाम ने कहा दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है, ऐसे समय में भी पीएम मोदी ने टैक्स कम करके देश की जनता को बड़ी राहत दी है। एंकर संदीप चौधरी ने पूछा, “पेट्रोल पर 32.90 रू एक्साइज ले रहे थे न और 31.80 रु डीजल पर ले रहे थे। आज भी वह घटकर पेट्रोल पर 19.90 रु एक्साइज है और डीजल पर 15.80 रु है। जब तेल की कीमत प्रति बैरल के हिसाब से कम हुई थी तब भी आपने दाम नहीं घटाए थे।”

इस पर जफर इस्लाम ने कहा, “यह गरीबों की सरकार है, राशन बांटने का काम हमने किया है। दुनिया के अन्य देशों के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। यूके और अमेरिका में इंफ्लेशन का इतना प्रेशर आ रहा है तो हिंदुस्तान कोई अलग नहीं है। वहां कुछ होता है तो इसका असर हमारे यहां भी पड़ता है।”

इस दौरान सपा नेता घनश्याम तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये जनता के साथ धोखा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने भी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि पहले ही ज्यादा एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2014 से अभी तक 18-20 रुपये पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ायी है, जो आज भी पहले के मुकाबले दोगुनी है। उन्होंने कहा कि महंगाई दर 30 सालों में सबसे ज्यादा के स्तर पर पहुंच गई है।