IRCTC Railway Special Trains List 2018: महाराष्ट्र के नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन को लेकर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे ने विशेष किराए वाले आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से धम्मचक्र में शामिल होने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ये इस प्रकार हैं।

नासिक रोड – नागपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल ( 2 ट्रिप):-
* ट्रेन नंबर 01017 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर 2018 को नासिक रोड से सुबह 4:15 में खुलेगी और उसी दिन शाम 3:15 में नागपुर पहुंचेगी।
* ट्रेन नंबर 01018 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन नागपुर से 19 अक्टूबर 2018 को दोपहर 12:15 में खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:10 मिनट पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर पहुंचेगी।
ठहराव: (थाने, कल्याण, लगटपुरी, नासिक रोड- यहां सिर्फ ट्रेन नंबर 01018 रूकेगी), मनमाड, भुषावल, मलकापुर, शिगांव, अकोला, बदनेरा, चंदूर, धम्मनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम, सिंदी और अजनी स्टेशन पर ठहराव होगा।
इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी के साथ एसी-2 टियर, एक एसी-3 टियर, 13स्लीपर और 2 जनरल सेकेंड क्लास बोगी होगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई – अजनी – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई स्पेशल (2 ट्रिप):- 
* ट्रेन नंबर 01011 स्पेशल ट्रेन छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 18 अक्टूबर को रात 12:20 में खुलेगी और उसी दिन दोपहर 2:15 में अजनी स्टेशन पहुंचेगी।
* ट्रेन नंबर 01012 स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर को रात 11:05 में अजनी स्टेशन से खुलेगी ओर अगले दिन दोपहर 2:40 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी।
ठहराव: दादर, थाने, कल्याण, लगटपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुषावल, मलकापुर, शिगांव, अकोला, बदनेरा, चंदूर, धम्मनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम और सिन्दी में ट्रेनों का ठहराव होगा।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी के के साथ एसी-2 टियर, एक एसी-3 टियर, 15 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकेंड क्लास डिब्बे होंगे।

अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई-नागपुर स्पेशल:- ट्रेन नंबर 01075 अनराक्षित स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से 17 अक्टूबर 2018 को दोपहर 1:30 में खुलेगी और अगले दिन सुबह 5:10 में नागपुर पहुंचेगी।
ठहराव: दादर, थाने, कल्याण, लगटपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुषावल, मलकापुर, शिगांव, अकोला, बदनेरा, चंदूर, धम्मनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम, सिंदी और अजनी में ट्रेन का ठहराव होगा। इस ट्रेन में 14 जनरल सेकेंड क्लास बोगी होगी।

नागपुर – पुणे स्पेशल:- ट्रेन नंबर 01030 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नागपुर से खुलेगी और अगले दिन शाम 7:10 में पुणे पहुंचेगी।
ठहराव: अजनी, सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धम्मनगांव, चंदूर, बदनेरा, अकोला, शिगांव, मलकरपुर, भुषावल, मनमाड, कोपारगांव, बेलापुर, अहमदनगर और दाउंद में ट्रेन का ठहराव होगा। इस ट्रेन में 14 जनरल सेकेंड क्लास बोगी होगी।

आरक्षण:- ट्रेन नंबर 01017/01018 तथा ट्रेन नंबर 01011/01012 स्पेशल ट्रेन के लिए सीटों की बुकिंग 16 अक्टूबर से आरक्षण काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से होगी। वहीं, अनारक्षित ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से टिकट लेना होगा।