राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है। बता दें कि सीबीआई ने अग्रसेन के आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई ने यह छापेमारी कथित उर्वरक घोटाले में की है। छापेमारी को लेकर सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी की टीम अग्रसेन गहलोत के बिजनेस ऑफिस भी पहुंची है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम अग्रसेन गहलोत के जोधपुर परिसर में तलाशी के लिए पहुंची। बता दें कि अग्रसेन फर्टीलाइजर के बड़े कोराबारी हैं और उनकी कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड की आधिकारिक डीलर है। मालूम हो कि यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

मालूम हो कि इससे पहले भी अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है। एजेंसी ने अग्रसेन के कारोबार से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था। इस मामले में एजेंसी के सामने अग्रसेन गहलोत के बेटे अनुपम गहलोत ने भी अपना बयान दर्ज कराया था। ईडी ने सीमा शुल्क विभाग के 2007-09 के एक मामले के आधार पर पीएमएलए के तहत आपराधिक केस दर्ज करने के बाद पिछले साल जुलाई में कार्रवाई की थी।

पिछले साल छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय का आरोप था कि सब्सिडी वाली खाद को विदेश भेजने पर पाबंदी होने के बाद भी अग्रसेन की कंपनी ने इसे लगातार मलेशिया और सिंगापुर निर्यात किया।

अग्रसेन पर किसानों के लिए सब्सिडी वाले म्यूरेट आफ पोटाश (एमओपी) की खरीद और निर्यात में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। इस मामले में की जांच में 2013 में अंतिम रूप दिया गया। आरोप के मुताबिक अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने कथित तौर पर 35,000 मीट्रिक टन एमओपी का घोटाला किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 130 करोड़ रुपये था।

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दो भाई हैं। बडे़ भाई कंवरसेन की 2018 में मृत्यु हो चुकी है जबकि छोटे भाई अग्रसेन कारोबारी हैं।