दीप्तीमान तिवारी (द इंडियन एक्सप्रेस)
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर देशभर में 14 जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। सीबीआई की टीमें जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, केरल के तिरुअनंतपुरम और बिहार के दरभंगा सहित 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने कहा कि जहां-जहां छापेमारी की जा रही है, वे परिसर आरोपियों से जुड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जम्मू कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना का अनुबंध रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को देने और 2017-18 में करीब 60 करोड़ रुपये जारी करने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी प्राथमिकी 2019 में कुरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्य के 2,200 करोड़ रुपये का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी है।

बता दें कि सत्यपाल मलिक वर्तमान समय में मेघालय के राज्यपाल हैं, उन्होंने दावा किया था कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें परियोजनाओं से संबंधित दो फाइलें पास करने के लिए 300 करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की गई थी। इनमें एक फाइल आरएसएस कार्यकर्ता और दूसरी अनिल अंबानी से संबंधित थी।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले महीने कहा था कि मलिक के आरोप गंभीर हैं। उन्होंने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, “एक उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के आरोपों के बाद हमने दोनों मामलों में जांच के लिए सीबीआई को अपनी सहमति दे दी है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।”

राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान मलिक ने कहा, “मुझे बताया गया था कि दो सौदे हैं, जिनमें उन्हें प्रत्येक के लिए 150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं पांच जोड़ी कुर्ता-पायजामा लेकर जम्मू-कश्मीर आया हूं और उसी के साथ जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में जानकारी दे दी है और उन्होंने मुझसे कहा कि भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”