कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा विधायक कैलाश चौधरी और इसी मामले को लेकर राहुल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि युवा कांग्रेस की विधानसभा इकाई के अध्यक्ष रवि शुक्ला की तहरीर पर राजस्थान के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं सुधांशु शुक्ला, विशुभ मिश्रा, विष्णु सिंह और ज्ञानेंद्र भार्गव के खिलाफ धारा 120 ब (आपराधिक साजिश) और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल में ‘देश विरोधी’ नारे लगाने वाले छात्रों की कथित रूप से हिमायत करने से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गत 19 फरवरी को राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की थी और राजस्थान से भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान दिया था।
जेएनयू प्रकरण को लेकर अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हुए प्रदर्शनों के बाद अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरुद्दीन शाह को आगाह किया है कि वह छात्रों को जेएनयू की तर्ज पर चलने की इजाजत न दें।
एएमयू के कुलपति को भेजे गए पत्र में गौतम ने कहा कि हाल के हफ्तों में एएमयू में ऐसी कुछ घटनाएं हुईं, जो सरकार विरोधी, भाजपा विरोधी और देश विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल में विश्वविद्यालय ऐसी हस्तियों को परिसर में सम्मेलन और सेमिनार के लिए बुलाता आया है, जो अपने भाजपा विरोधी नजरिए के लिए जानी जाती हैं। पत्र में कहा गया कि हर किसी को पता है कि जेएनयू का हाल का आंदोलन राष्ट्रविरोधी तत्वों के इशारे पर किया गया है और हमें पता है कि किस तरह देश के अन्य विश्वविद्यालयों में इसी तरह की भावनाएं भड़काने का प्रयास हो रहा है।
उधर शाह ने कहा कि उन्हें अब तक पत्र नहीं मिला है हालांकि पत्र की प्रतियां मीडिया में बंट रही हैं। जब ‘मैंने गौतम से बात की तो उन्होंने पुष्टि की कि पत्र भेज दिया है और दावा किया कि उनकी जानकारी के बिना मीडिया को पत्र लीक किया गया है।’