दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020  में कुछ ही दिन शेष हैं। राजनीतिक  पार्टियां चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह को विरोध झेलना पड़ा। हालांकि विरोध कर रहे शख्स को ऐसा करना काफी महंगा पड़ा।

दरअसल अमित शाह रविवार को उत्तरी पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर क्षेत्र में जनता को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच एक युवक सीएए का विरोध करने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ खासी नाराज हो गई और उसे कुर्सियों से पीटने लगी। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत इसमें दखल दिया और लोगों से उसे छोड़ देने की अपील की।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अमित शाह अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे होते हैं। इस दौरान एक शख्स नागरिकता संशोधित कानून पर विरोध प्रदर्शन करने लगता है। ऐसा करने के दौरान लोग उसपर टूट पड़ते हैं लेकिन अमित शाह बीच बचाव के लिए माइक पर कहते हैं कि उसे छोड़ दिया जाए और सुरक्षाकर्मी उस शख्स को ले जाएं।

अमित शाह ने रैली के दौरान कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से ‘शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं’ रुकेंगी। शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

अमित शाह ने युवक को सकुशल बाहर निकालने की अपील की लेकिन साथ ही लोगों से ये भी कहा कि पीछे मत देखिए, कुछ भी नहीं हुआ, युवक की पिटाई के बाद ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

[bc_video video_id=”6126779311001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]