मेरठ एसपी के विवादित बयान के समर्थन बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी उतर गए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्विट करते हुए लिखा,”बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी ने बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी ने बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी ने जो भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाएं उसका भूत उतार देना चाहिए उठाकर जेल में फेंकना चाहिए पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले नमक हरामों को ऐसे ही लोग आतंकियों को शरण देते हैं।
दरअसल, मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल 20 दिसंबर 2019 यानी शुक्रवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण का है। इस वीडियो में मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण कुछ लोगों से ‘पाकिस्तान चले जाओ’ कह रहे हैं और साथ ही युवकों को यह धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारा जीवन काला कर दिया जाएगा।
बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी ने
बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी ने
बिल्कुल ठीक कहा हैं मेरठ एसपी नेजो भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाएं उसका भूत उतार देना चाहिए
उठाकर जेल में फेंकना चाहिए पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले नमक हरामों को
ऐसे ही लोग आतंकियों को शरण देते हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 28, 2019
उनके इस बयान के बाद काफी हो हल्ला मचा जिसके बाद उन्होंने सफाई पेश की। अखिलेश नारायण ने अपने बयान में कहा कि उपद्रवी लोग पुलिस के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, जब हम उन्हें पकड़ने गए तो वे वहां से भाग गए, हमने वहां पर खड़े लोगों से कहा की अगर इन्हें हिंदुस्तान से नफरत है और पाकिस्तान से प्यार है तो इन्हें कह दो की चले जाएं पाकिस्तान।
[bc_video video_id=”6118229011001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
