CAA पर जारी विवाद के बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह Jamia और AMU के बच्चों के साथ हैं। संसद भवन में चर्चा के दौरान ओवैसी ने ये बात कही। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते कहा कि ‘मैं हुकूमत को बताना चाहता हूं कि हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं, ये हुकूमत जुल्म कर रही है बच्चों पर।’
ओवैसी के इस बयान के वीडियो को ट्वीट करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा कि ‘ओवैसी जैसे लोग जामिया/एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे हैं।’
‘ओवैसी और अन्य संविधान विरोधियों को रोकना होगा। भारतवंशी जब जग गए हैं। हमें दबाओ नहीं तोड़ो नहीं। तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें चैन से जीने दो।’
ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/AMU जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे है।
ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियो को रोकना होगा।
भारतवंशी अब जग गये है,हमें दबाओ नहीं तोड़ो नही।
तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें चैन से जीने दो pic.twitter.com/mSu4PVeiVX— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 3, 2020
बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में जारी धरने प्रदर्शनों को लेकर खूब हंगामा हो रहा है। हाल ही में एक नाबालिग ने जामिया यूनिवर्सिटी में फायरिंग कर दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। इसके तुरंत बाद एक युवक ने शाहीन बाग में फायरिंग कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इन घटनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली चुनावों के चलते शाहीन बाग और जामिया का मुद्दा चर्चा के केन्द्र में आ गया है। यही वजह है आए दिन इस मुद्दे पर कोई ना कोई तीखा बयान सुनने को मिल रहा है।