नागरिकता विवाद पर बुधवार को एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम नेता और एमपीसीआई अध्यक्ष तसलीम अहमद रहमानी की BJP प्रवक्ता संबित पात्रा से जमकर बहस हो गई। रहमानी ने भगवा पार्टी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप मढ़ा, जिस पर पात्रा के साथ ही एंकर रोहित सरदाना भी बुरी तरह भड़क उठे। लताड़ते हुए उन्होंने मुस्लिम नेता से कहा- आप बीजेपी की टीम-बी हैं और आप ही शांति का प्रवचन दे रहे हैं। आप ऐसे बयान देते ही हैं, जिससे उन्हें हिंदू-मुसलमान करने का मौका मिलता है।
मामला आज तक चैनल से जुड़ा है। शो के दौरान एक पल ऐसा आया, जब रहमानी ने कहा कि ये (बीजेपी वाले) काठ की हांडी है। कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद इनकी अक्ल ठिकाने नहीं आई है। ये पूरे हिंदुस्तान से कागज मांगेंगे। लगभग पांच हफ्ते हो गए, पर अपने कागज कोर्ट को नहीं दिखा पाए। अरे भाई, अपना होमवर्क ठीक करें।
शाहीन बाग मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा- बीजेपी के सारे नेता हिंसा फैलाने वाली बातें करते हैं। उन्हें छूट है। आप मेरे तिलक लगाएं। मैं पहले भी लगा चुका हूं। मैं आज तिलक लगा लूंगा। हाथ जोड़ कर किसी देवी के सामने सिर झुका लूंगा। हमारा इस्लाम खतरे में नहीं आएगा। पर अल्लाह का नाम सुन कर आपका हिंदुत्व खतरे में आ जाता है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा इसी पर बोले, “अब मुझे बोलना पड़ेगा…मुझे आपको टीका लगाने का शौक नहीं है। आपने टोपी लगा रखी है…।” इसी बीच, एंकर रोहित सरदाना ने मुस्लिम प्रवक्ता ने उन्हें लताड़ते हुए पूछा- मतलब आपने असदुद्दीन ओवैसी को क्लीनचिट दे रखी है। उनके साथ आपका टाई-अप है, मैं मान लूं…?
सरदाना ने आगे कहा- आप शांति का प्रवचन दे रहे हैं…आप बी-टीम हैं उनकी…। आप जानकर ऐसे बयान देते हैं, जिससे उन्हें हिंदू-मुस्लिम करने का मौका मिलता है। आपकी दुकानें तभी चलती हैं…। देखिए, एंकर ने आगे उन्हें कैसे झाड़ा:

