नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि अगले 7 दिनों में पूरे देश में सीएए लागू कर दिया जाएगा। शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजविक भाषण दे रहे थे। उन्होंने मंच से इसे लेकर गारंटी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि बंगाल ही नहीं पूरे देश में सप्ताह भर में सीएए लागू कर दिया जाएगा।
शांतनु ठाकुर ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस राज्य की मुख्यमंत्री कहती हैं, अगर आपके पास वोटर कार्ड है, अगर आपके पास आधार है, तो आप नागरिक हैं। आप मतदान कर सकते हैं। आप एक मतदान करने वाले नागरिक हैं, लेकिन यहां मैंने सुना कि हजारों लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को मताधिकार के अधिकार से वंचित किया गया है वह सभी मतुआ समुदाय से हैं। वह सभी बीजेपी के समर्थक हैं इसलिए उन्हें वोटर कार्ड नहीं दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिया था बयान
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दिसंबर में सीएए को लेकर बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जाता है कि इसे लागू किया जाएगा या नहीं। इस पर मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया था।
2019 में पास हुआ था कानून
बता दें कि दिसंबर 2019 में संसद में सीएए को पारित किया गया था। इसके बाद देशभर में इसे लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे। इस कानून के मुताबिक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी। हालांकि कई राज्यों में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किए। इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल था।