आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने साउथ इंडिया में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का आदेश दिया है। नायडू ने कहा है कि प्रस्तावित बुलेट ट्रेन नेटवर्क साउथ इंडिया के चार बड़े शहरों को जोड़ेगा। ये शहर- हैदराबाद, चेन्नई, अमरावती और बेंगलुरु हैं।
नायडू ने कहा कि बहुत जल्द बुलेट ट्रेन साउथ इंडिया में आने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद, चेन्नई, अमरावती और बेंगलुरु- पांच करोड़ से अधिक की आबादी वाले शहर हैं और दुनिया का सबसे बड़ा बाजार हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में शुक्रवार को आयोजित भारत खाद्य विनिर्माण शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
रेलवे की ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाती हैं रफ्तार के रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने किया बुलेट ट्रेन में सफर
खास बात यह है कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन से टोक्यो से सेंडाइ पहुंचे। उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी थे।
जापान के अखबार द योमिउरी शिम्बुन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है लेकिन हमने देश में 7,000 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले कुछ सालों में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रेन को चलाने का है।
नेशनल रेल प्लान में जिन हाई-स्पीड रेल रूट्स के बारे में बात की गई थी, उनमें शामिल हैं।
दिल्ली – वाराणसी<br>दिल्ली – अहमदाबाद
मुंबई – नागपुर<br>मुंबई – हैदराबाद
चेन्नई – मैसूर
दिल्ली – अमृतसर
वाराणसी – हावड़ा
जिस पटरी की हो रही थी मरम्मत, उसी पर मोड़ दी सुपरफास्ट ट्रेन