मुंबई के मीरा रोड के नया नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ सीएम आदित्यनाथ योगी की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। उपद्रवियों के खिलाफ यह एक्शन भारी सुरक्षा तैनाती के बीच हुआ। इस दौरान मुंबई में अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया। दरअसल, मीरा रोड इलाके में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हिंसा की खबर मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी की रात उपद्रवियों ने श्रीराम झंडे वाले वाहनों को तोड़ा था और नारा लगा रहे लोगों के साथ मारपीट की थी।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया गया था। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। वहीं मामले की जानकारी होने पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले में एक्शन ले लिया। वहीं पुलिस अभी भी इलाके में तैनात है। पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है ताकि कहीं कोई हिंसा ना फैले। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए फ्लैग मार्च भी किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके एक दिन बाद ही एमएमआर उपनगर में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। सोशल मीडियो पर शेयर किए गए वीडियो में पुलिस और सुरक्षा कर्मी वाहनों को ले जाते देखे जा सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरा भाईंदर नगर निगम ने फुटपाथ पर अस्थायी दुकानों और अवैध निर्माण को तोड़ दिया है।

दरअसल, 21 जनवरी की रात को दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद तेरह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विवाद रविवार रात करीब 11 बजे तब शुरू हुआ जब हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने मीरा रोड के नया नगर इलाके में नारे लगाए।

ठाणे में जुलूस पर पथराव

वहीं सोमवार शाम को ठाणे जिले में भी एक जुलूस पर पथराव किया गया। हमले में जुलूस में शामिल लोग और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल हो गए। “मीरा-भायंदर के नयानगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी कल रात की है। इसके बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं सोमवार सुबह 3.30 बजे तक मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में था। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”

इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की पहचान का जा रही है। महाराष्ट्र में कानून तोड़ने वाले को किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस ने मीरा रोड के पर रहने वाले लोगों से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।