Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था। यह उनका सातवां बजट था। इस बजट के आज नीति आयोगी बैठक होनी है, जिसको इंडिया गठबंधन के कई मुख्यमंत्रियों ने ऐलान किया है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। मायावती ने इस बजट को कई राज्यों के लिए भेदभावपूर्ण बताया है।

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि NDA सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में भी देश व आमजनहित से अधिक राजनीतिक स्वार्थ के तहत विभिन्न राज्यों के बीच भेदभाव, पक्षपात व असंतुलन बढ़ाने के विरुद्ध आक्रोश व विरोध स्वाभाविक, हालांकि केन्द्र द्वारा ऐसा सौतेला व्यवहार आज कोई नई बात नहीं। बीएसपी ने भी यूपी में इसे झेला है।

देशहित को सर्वोपरि रखना जरूरी

पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर आक्रामक होते हुए मायावती ने कहा कि केन्द्रीय बजट से दुखी/पीड़ित गैर-भाजपा शासित राज्यों ने इसको लेकर नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है, जबकि यूपी जैसी विशाल आबादी वाले गरीब व पिछड़े राज्य पर बजट में समुचित ध्यान नहीं देना भी कितना उचित? केन्द्र द्वारा देश व जनहित को सर्वोपरि रखना बहुत जरूरी।

विपक्षी दलों के सीएम ने किया है बहिष्कार का ऐलान

गौरतलब है कि 27 जुलाई यानी शनिवार को NITI Aayog की बैठक होगी। यह काउंसिल की 9वीं बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में आम जनता के रोजमर्रा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है। अहम यह भी है कि एनडीए सरकार के तीसरी बार गठन के बाद यह नीति आयोग की पहली बैठक है। दूसरी ओर बजट में अन्य राज्यों को तवज्जों न मिलने को लेकर इंडिया गठबंधन के कई मुख्यमंत्रियों ने मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है।

हालांकि दिलचस्प बात यह भी है कि एक तरफ इंडिया ब्लॉक इस बैठक का बहिष्कार कर रहा है, तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन की मुख्य कड़ी मानी जाने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होने वाली हैं।