केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को जब Budget 2022 पेश कर रही थीं तब पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बार-बार उन्हें शाबाशी दे रहे थे। बजट भाषण जब खत्म हुआ तब पीएम मोदी अपनी सीट से उठे और कोरोना नियमों के चलते बनाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से थोड़ी दूर बैठी हुई निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दूसरी लाइन में बैठीं निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने के लिए बधाई दी और इसके बाद वह विपक्षी नेताओं की बेंच की तरफ मुड़ गए।
पीएम मोदी को अपनी तरफ आते देख YSR कांग्रेस और टीआरएस के सांसद अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए। पीएम मोदी सांसदों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया, इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और सौगत राय के पास पहुंचे। ये दोनों ही नेता बजट भाषण के दौरान लगातार आलोचना कर रहे थे। बहरहाल, पीएम मोदी ने दोनों सांसदों से बात करते हुए कहा, तबियत ठीक है? सौगत राय ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिनंदन किया तो पीएम मोदी भी उनके कंधे को थपथपाते नजर आए।
इसके पीएम मोदी ने डीएमके के टीआर बालू को ग्रीट किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर बढ़ गए। इसी बीच उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारुख अब्दुल्ला को देखा और उनसे पूछा आपकी हेल्थ ठीक है? पीएम मोदी ने डीएमके नेता ए राजा से हाथ मिलाया और काफी देर तक उनसे बात की। इसके बाद वह अधीर रंजन चौधरी से मिले।
विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह संसद की परंपरा रही है। प्रधानमंत्री या शीर्ष नेता कम से कम सत्र के पहले और आखिरी दिन विपक्ष नेताओं से मिलते रहे हैं। हालांकि, पिछले दो साल में इस परंपरा को नहीं निभाया गया।