बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 68वां जन्मदिन है। बसपा मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। मायावती के जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और बसपा दफ्तर के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि आज मायावती आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती हैं। ऐसे में सभी की नजरें आज मायावती के होने वाली प्रेस कांफ्रेंस पर होगी।
पुस्तक का विमोचन करेंगी मायावती
मायावती आज बीएसपी की ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-19 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी। मायावती के जन्मदिन पर पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्हें सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन की महानायिका बताया गया है। मायावती के जन्मदिन पर लखनऊ में हलचल है और विपक्षी दल भी उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर बनाए हुए हैं।
मायावती अपने जन्मदिन के मौके पर बीएसपी का मोबाइल एप भी लॉन्च कर सकती हैं। मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। माना जा रहा है कि मायावती को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के बड़े नेता भी पहुंच सकते हैं।
इंडिया गठबंधन में मायावती को भी शामिल करने का प्रयास कांग्रेस पार्टी कर रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मायावती को गठबंधन में शामिल करने को लेकर भी बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि मायावती से कांग्रेस की बातचीत चल रही है। हालांकि इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री को लेकर अखिलेश यादव असहज महसूस कर रहे हैं।
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मायावती को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।”