Lok Sabha Elections 2024 BSP Candidate List: उत्तर प्रदेश लोकसभा इलेक्शन के लिए बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की इस लिस्ट में कैसरगंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी, आजमढ़ सीट से प्रत्याशियों के नाम है। पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से ब्राह्मण कार्ड खेला है और नरेंद्र पांडे को यहां से टिकट दिया है।

बहुजन समाज पार्टी ने गोंडा लोकसभा सीट से सौरभ कुमार मिश्रा को चुनावी दंगल में उतारा है। डुमरियागंज लोकसभा सीट से मोहम्मद नदीम मिर्जा को कैंडिडेट घोषित किया गया है। कैसरगंज से नरेंद्र पांडे हाथी पर सवार होते हुए नजर आएंगे। वहीं, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ को मायावती ने टिकट दिया है। बाराबंकी सुरक्षित सीट से शिव कुमार दोहरे को उम्मीदवार बनाया है। आजमगढ़ से बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया है। यहां से मशहूद अहमद को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ पूर्वी सीट से उपचुनाव में पार्टी ने आलोक कुशवाहा को टिकट दिया है।

बसपा ने खेला ब्राह्मण और मुस्लिम कार्ड

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने तीन मुस्लिम कैंडिडेट्स पर दांव लगाया है। पार्टी ने दो ब्राह्मण चेहरों पर भरोसा जताया है। एक आरक्षित सीट से पार्टी ने एससी कैटेगरी के प्रत्याशी को भी टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने 10 लिस्ट जारी की हैं और इसमें 75 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।

लोकसभा सीटउम्मीदवार का नाम
डुमरियागंज
मोहम्मद नदीम मिर्जा
गोंडासौरभ कुमार मिश्रा
कैसरगंजनरेंद्र पांडेय
संत कबीरनगरनदीम अशरफ
बाराबंकी (SC)शिव कुमार दोहरे
आजमगढ़मशहूद अहमद

कैसरगंज लोकसभा सीट से नरेंद्र पांडे को टिकट

कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया है। हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार पार्टी आलाकमान बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दे सकता है। वहीं, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के तहत यह सीट सपा के खाते में आई है। समाजवादी पार्टी ने भी इस लोकसभा सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बसपा ने नरेंद्र पांडे को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है।