सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली जिले के कैराना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंसा और अपराध की वजह से पलायन करने के बाद वापस लौटे लोगों से मुलाक़ात की। लोगों से मुलाक़ात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने कैराना में आयोजित जनसभा में पलायन के मुद्दे को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर भी निशाना साधा। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर ने बसपा प्रवक्ता से सवाल पूछा तो वे बिफर गए और कहने लगे कि बीजेपी और संघ से छह शब्द छीन लो तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी। इस दौरान डिबेट में मौजूद रहे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी भाजपा पर निशाना साधा।
आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान एंकर गौरव सावंत ने कैराना को लेकर बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी से सवाल पूछा। एंकर के सवाल का जवाब देते हुए बसपा प्रवक्ता ने कहा कि ये बीजेपी और आरएसएस के मुंह से छह शब्द छीन लें तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी। आगे उन्होंने शब्द गिनाते हुए कहा कि मुसलमान, पाकिस्तान, हिंदू, श्रीराम, गाय-गोबर, दंगा, कैराना..अगर इनसे ये छह शब्द छीन लें तो सुधांशु त्रिवेदी जवाब नहीं दे पाएंगे।
आगे उन्होंने डिबेट में ही मौजूद रहे भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं इनके स्टेटमेंट को कोट करना चाहता हूं। इन्होंने कहा था कि हरियाणा से लेकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश तक हमने जाटों की चौधराहट ख़त्म कर दी। ये वही सर छोटू राम के मानने वाले हैं जिनके यहां आपके अमित शाह जी ने पगड़ी रखी थी और कहा था कि मैं जाट आरक्षण लागू करूंगा। लेकिन ये इतने बड़े जालसाज हैं कि जब कैराना पहुंचते हैं तो ये जाटों और मुसलामानों का दंगा बताते हैं और जब ये हरियाणा पहुंचते हैं तो अपने सांसद से 35-1 का नारा दिलवाते हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा प्रवक्ता से कहा कि आपकी कलई खुल चुकी है और उत्तरप्रदेश में बीजेपी हराओ की थीम चल रही है।
इसके अलावा डिबेट में मौजूद रहे कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी भाजपा पर निशाना साधा। एंकर के सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्म, भाषा, जाति, क्षेत्र, रंग के नाम पर किसी तरह की कट्टरता का समर्थन नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता है कि किसी भी कट्टरता के पक्ष में कांग्रेस का कोई नेता खड़ा हुआ है। आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रवक्ता से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या इस देश के मुसलमान को यहां रहने का हक़ नहीं है। अगर आपको यहां के मुसलमान अच्छे नहीं लगते हैं तो आपने कौन सी ऐसी योजनाएं बंद कर दी जो पिछले साठ साल से चल रहीं थी और आपने उसको बंद कर दिया। आप अकेले हिंदू धर्म के ठेकेदार क्यों बनते हैं। क्या विपक्ष के नेता हिंदू नहीं हैं।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी कांग्रेस नेता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हिंदू की बात हमने कब की। जिस पार्टी के लोग हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग करते हैं वो कहते हैं कि हम हिंदू हैं। जो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहते थे कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है वो कहते हैं हम हिंदू हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और घटनाओं को लेकर भी कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया।
सोमवार को कैराना पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा हो या फिर कैराना का पलायन, ये हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि प्रदेश और देश की आन-बान और शान पर आने वाली आंच का मुद्दा रहा है। हम लोग जब सत्ता में नहीं थे तब भी हम कहते थे कि इस प्रकार की कायराना हरकतों को हम स्वीकार नहीं करेंगे।