बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कांग्रेस के स्थापना दिवस को ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मनाने की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पार्टी पर तंज कसा और कहा कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस ने हमेशा दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों की अनदेखी की। इसकी वजह से वे समाज में पिछड़े ही रह गए। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यह सब अब कांग्रेस का नाटक है।
बोलीं पार्टी आत्मचिंतन करती तो अच्छा होता : एक के बाद एक कई ट्वीट करके उन्होंने कहा कि “कांग्रेस आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मना रही है। इस मौके पर दूसरों पर चिन्ता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिन्तन करती है, तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है।”
2. ’भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में बनी हुई है, तभी फिर BSP को भी बनाने की जरूरत पड़ी।
— Mayawati (@Mayawati) December 28, 2019
कहा कांग्रेस की गलती से बीजेपी सत्ता में है : बीएसपी सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा, “भारत बचाओ, संविधान बचाओ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आई जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी, जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था। इसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में बनी हुई है, तभी फिर BSP को भी बनाने की जरूरत पड़ी।”
देशभर में कांग्रेस मना रही स्थापना दिवस : गौरतलब है कि शनिवार (28 दिसंबर) को कांग्रेस पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस दिवस को पार्टी ने ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ का नाम दिया है। देशभर में पार्टी ने कई समारोह आयोजित किए हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि केंद्र सरकार से एसपी-बीएसपी जैसी पार्टियां डर गई हैं।