बीआरएस नेता के कविता ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फिलहाल वह दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त मे हैं। बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को शुक्रवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था और दिल्ली लाया गया था।
ED ने उन्हें शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने 23 मार्च तक पूछताछ के लिए हिरासत में रखने का जांच एजेंसी का अनुरोध को स्वीकार कर कर लिया था।
‘गैरकानूनी है गिरफ्तारी’
इस बीच के कविता ने अपनी गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताया है। बीआरएस एमएलसी ने दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के दौरान कहा था, “यह एक अवैध गिरफ्तारी है, यह एक मनगढ़ंत मामला है, इसके खिलाफ लडूंगी।” कविता की कानूनी टीम ने पुष्टि की कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है।
ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता एक ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं। उन्होंने दिल्ली शराब नीति के तहत अनुचित लाभ के बदले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि कविता ने आरोपों से इनकार किया और ईडी के नोटिस को “मोदी नोटिस” बताया। इस मामले में आप के तीन प्रमुख नेता मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और विजय नायर पहले से ही जेल में हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को “साउथ ग्रुप” से कम से कम ₹100 करोड़ की रिश्वत मिली थी। यह “साउथ ग्रुप” कविता का बताया जाता है। के कविता को शनिवार को 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। केंद्रीय एजेंसी के. कविता (46) को बीते दिनों हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा या नहीं यह जानकारी सामने नहीं आई है।