स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और आम लोगों के बाद अब कोरोनावायरस सेना और पैरामिलिट्री के जवानों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। ताजा मामला राजस्थान के जोधपुर से आया है, जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 30 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएसएफ के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी पुष्टि की है।

इसी बीच बीएसएफ की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में सभी प्रोटोकॉल फॉलो करने और सैनिटाइजेशन के बाद उसका दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर अब दोबारा शुरू हो गया है। इसमें सभी ऑपरेशन ड्यूटी जारी रहेंगी।

इसी के साथ अब देश में कोरोना पॉजिटिव बीएसएफ जवानों की संख्या 100 के पार जा चुकी है। दरअसल, 4 मई तक देश में कुल 67 बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें सबसे ज्यादा 41 मामले दिल्ली से ही थे। जबकि त्रिपुरा में 24 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें बीएसएफ के परिवारवालों के तीन मामले अलग से हैं। कुछ अन्य राज्यों में भी बीएसएफ जवान संक्रमित पाए गए थे।

COVID-19 in Haryana LIVE Update

एक दिन पहले ही सामने आया था कि पश्चिम बंगाल में कोरोना केसों की देखरेख के लिए आई टीम के साथ सफर करने वाला बीएसएफ का ड्राइवर ही कोरोना से पीड़ित था। इसके बाद बंगाल में भी ड्राइवर के संपर्क में आने वाले करीब 51 लोगों को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया।

Bihar Coronavirus LIVE Updates

देश के सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बलों में से एक सीआरपीएफ के भी 100 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो जवान कोरोना संक्रमित हैं, उनमें सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के जवान हैं। यह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित कैंप से संबंधित हैं। जवानों के कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयूर विहार स्थित इस कैंप को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया था। गौरतलब है कि अभी 100 अन्य जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है।