फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अपनी शानदार एक्टिंग से तारीफें बटोरने वाले एक्टर अनुपम खेर ने शनिवार (24 अप्रैल 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एक्टर ने पीएम मोदी को अपनी मां की ओर से भेजा गया खास तोहफा भी दिया। इस मुलाकात की तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने देश की बेहतरी की दिशा में काम करने लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में से एक और पद्मभूषण से सम्मानित अनुपम खेर पीएम नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा दिया। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

आपसे मिलकर मन प्रसन्न हुआ: इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है। जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां की तरफ से आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे। जय हो। जय हिंद।”

पीएम मोदी के आवास पर की मुलाकात: अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास 7 में की। सोशल मीडिया पर शेयर की गयी पहली तस्वीर में पीएम मोदी और अनुपम खेर कैमरे की तरफ देखते हुए एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। वहीं दूसरे फोटो में एक्टर प्रधानमंत्री को उनकी मां दुलारी की दी हुई रुद्राक्ष माला दे रहे हैं।

ट्विटर पर अनुपम खेर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने भी उन्हें गिफ्ट के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी। यह आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है।”

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आते ही लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो बहुत बढ़िया है, आपको हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ देखकर बहुत अच्छा लगा।’ वहीं कई लोगों ने इस मुलाकात पर सवाल उठाया कि क्या अनुपम खेर राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं?