पिछले 11 महीने से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमा पर चले किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रहा है। बीते दिनों हरियाणा के रोहतक में किसानों द्वारा भाजपा नेता मनीष ग्रोवर को बंधक बनाए जाने को लेकर भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने बयान दिया था कि अगर बीजेपी नेताओं की तरफ किसी ने आंख उठाई तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी। अरविंद शर्मा के इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भड़कते हुए सवाल पूछा कि अफगानिस्तान में हो या फिर तालिबान से कोई ताल्लुक है।

सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बातें उन्हें आरएसएस की शाखा में सिखाई जाती है। उनके सीएम और दूसरे नेता भी इसी तरह का बयान देते हैं कि आंख के बदले आंख और हाथ के बदले हाथ। क्या वे अफगानिस्तान में रह रहे हैं या उनका तालिबान से कोई ताल्लुक है।

दरअसल बीते दिनों गोवर्धन पूजा के अवसर पर हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोहतक के किलोई गांव के शिव मंदिर पहुंचे थे। जहां किसानों ने उनका जमकर विरोध किया और भाजपा नेता को मंदिर में सात घंटे तक छिपे रहना पड़ा। प्रदर्शनकारी किसानों ने भाजपा नेता को माफ़ी मांगने के लिए कहा। 

मंदिर में बंद भाजपा नेता को छुड़ाने के लिए रोहतक प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में रोहतक के डीसी और एसपी दोनों मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों के साथ बैठकर सुलह कराने की कोशिश की। आखिरकार भाजपा नेता को किसानों से माफ़ी मांगनी पड़ी और उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि बाद में मनीष ग्रोवर ने माफ़ी मांगने की बात से इनकार कर दिया।

मनीष ग्रोवर को बंधक बनाए जाने को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोहतक में विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने कहा था कि अगर भाजपा नेता मनीष ग्रोवर की तरफ किसी ने आंख भी उठाई तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी और किसी ने हाथ उठाया तो हाथ काट दिया जाएगा।