जादूगर के तौर पर विख्यात राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने फिर से अपना जादू दिखाया और जिला प्रमुखों के चुनाव में बीजेपी को धूल चाटने पर मजबूर कर दिया। आलम यह है कि चार जिलों के जिला प्रमुख के चुनाव में दो जगह बहुमत होने के बावजूद बीजेपी केवल एक जगह ही जिला प्रमुख बना सकी जबकि कांग्रेस का दो जिलों में बहुमत था पर पार्टी ने जबरदस्त सियासी खेल खेलते हुए जोड़तोड़ से 3 जिला प्रमुख बना लिए।

सबसे अहम बारां का परिणाम रहा। हैरान करने वाली बात यह रही कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और बारां-झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह के क्षेत्र बारां में बीजेपी बहुमत होते हुए भी जिला प्रमुख नहीं बना सकी। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया क्रॉस वोटिंग से जिला प्रमुख चुनाव जीत गईं। बारां में 25 जिला परिषद सदस्यों में से कांग्रेस के 12 और बीजेपी के 13 सदस्य थे। बीजेपी के एक जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर अपनी पार्टी को गच्चा दिया।

इससे बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी भी खुलकर सामने सामने आ गई। बारां में पहले से ही उलटफेर की संभावना जताई जा रही थी। बारां में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के नेताओं का गुस्सा भी फूटा। नेतृत्व को जिम्मेदार ठहरा पर्टी वर्कर्स ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि ये पहले से ही लग रहा था कि भितरघात हो सकता है तो एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए। उनका कहना था कि इससे उन्हें गहरी निराशा हुई है।

उधर, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणामों पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस ज्यादा ऊर्जा से काम करेगी। उनका दावा है कि सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी फिर से भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।

ओवरआल परिणामों में राजस्थान के चार जिलों में गुरुवार को जिला परिषद प्रमुख के चुनाव में 3 जगह कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे। केवल लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के क्षेत्र कोटा जिला प्रमुख चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। राज्य के चार जिलों गंगानगर, करौली, कोटा व बारां में जिला परिषद प्रमुख और 30 पंचायत समिति के प्रधान के चुनाव बृहस्पतिवार को हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बांरा में कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला जैन, करौली में शिमला देवी और गंगानगर में कुलदीप इंदौरा जिला प्रमुख घोषित हुए। वहीं कोटा में भाजपा के मुकेश कुमार जिला प्रमुख घोषित किए गए।