अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है। तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने जब से लखनऊ जाकर विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, तब से इस मुद्दे को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि योगी सरकार किसान नेताओं से कड़ाई से निपटेगी। वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि बंगाल की तरह यूपी में भी वे भाजपा को हराने का काम करेंगे।

किसानों ने चेतावनी दी है कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं ले लेती है। इसके लिए 2024 के लोकसभा चुनाव तक इंतजार करना पड़े तो वे करेंगे। इस बीच भाजपा की यूपी इकाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बाल पकड़ घसीटने का एक कार्टून पोस्ट करके आंदोलनकारियों पर तंज कसा है। इस कार्टून में एक तरफ दिल्ली से किसानों के नेता बीकेयू के अध्यक्ष राकेश टिकैत है तो दूसरी तरफ यूपी से एक बाहुबली है। बाहुबली टिकैत से कह रहा है कि “सुना लखनऊ जा रहे तम…किमें पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।”

इस कार्टून को लेकर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीटकर लिखा है, “करोड़ों खर्च कर भी भाजपा ने भस्मासुर पाल लिए हैं। आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया यह कार्टून हर किसान परिवार तक पहुंचाया जाना चाहिए। एक ओर जहां PM @narendramodi वार्तालाप करने की नसीहत देते हैं, वहीं दूसरी तरफ योगी जी किसानों को बाल पकड़ कर घसीटेंगे। वक्त बड़ा बलवान होता है।”

उन्होंने आगे लिखा, “आप किसानों को घसीटेंगे? उनपर अत्याचार करने की बातें खुलेआम आधिकारिक खातों से करेंगे? याद रखना जिस दिन किसान जवाब देगा तो आवाज नहीं आएगी, पर पूरी सल्तनत तबाह हो जाएगी। किसान परिवार का हर बेटा आपकी लाठियों का स्वागत करता है, करिए अत्याचार, जितना बन पड़े करिए, जवाब जरूर मिलेगा।”

इसके जवाब में चन्द्रेश @Chandresh1dixit ने लिखा, “जिसको अकल न हो उसे ऐसा ही लगेगा, कार्टून में किसान के बाल पकड़ कर नहीं बल्कि किसानों के नाम पे दलाली करने वाले डकैत के बाल पकड़ कर ले जाते दिखाया गया हूं। अगर लख़नऊ में हंगामा किया तो यही हाल होगा डकैत का।”

एक अन्य यूजर ब्रज श्याम मौर्या ने लिखा, “आन्दोलन होगा और इस बार और जबरदस्त होगा…और ये हमारा संवैधानिक और मौलिक अधिकार है योगी अपनी तानाशाही दिखाए…पिछले कई दिनों से एम्बुलेन्स चालक धरने पर बैठे पर योगी के कान तक ये बात अभी नहीं पहुचीं होगी। आज लखनऊ का इनको गार्डन एम्बुलेन्स चालकों से भरा रहेगा, जय जवान जय किसान।”