आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को मोदी सरकार दुनियाभर में बेनकाब करेगी। इसके लिए मोदी सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेशों में भेजेगी। सरकार ने इसके लिए कई दलों से सांसदों के नामों की लिस्ट मांगी है और उन्हें विदेश भेजा जाएगा। इस बीच कांग्रेस की चार नामों की लिस्ट में सांसद आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नासिर हुसैन और राजा बरार का नाम शामिल है।

कांग्रेस ने नहीं दिया है शशि थरूर का नाम

दरअसल मोदी सरकार कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भी भेज रही है। हालांकि कांग्रेस ने उनका नाम नहीं दिया। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने कहा है कि जो लोग भारत के लिए बोलते हैं, उनसे राहुल गांधी नफरत करते हैं।

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, “तो जयराम रमेश अपने ही कांग्रेसी शशि थरूर का संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध करते हैं! राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी में भी?”

‘अमेरिका ने ऐसे ही मारा था लादेन को…’, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने Operation Sindoor की तुलना ओसामा की हत्या से की

जयराम रमेश ने एक पोस्ट में कहा था, “कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की। कांग्रेस से पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने को कहा गया। कल 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम दिए- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, नसीर हुसैन और राजा बरार।”