भारतीय जनता पार्टी ने बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि दलितों के नाम पर सियासत करने वाली मायावती उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार पर मौन हैं। भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मायावती से सवाल करते हुए कहा, ‘‘रोहित वेमुला के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाली मायावती उत्तर प्रदेश में दलितों की हत्याओं और दलित महिलाओं एवं किशोरियों के साथ हो रहे बलात्कार की घटनाओं पर चुप क्यों हैं?’’

उन्होंने यह सवाल भी किया कि सपा सरकार के शासन में दलितों पर हुए अत्याचार के मामलो में कितने पीड़ित परिवारों से मायावती मिलने गयीं। इस कड़ी में उन्होंने आगरा के अरूण माहौर हत्याकांड की चर्चा की। साथ ही लखनऊ के अंशू रावत, संत रविदास जयंती पर सहारनपुर में दलित की हत्या तथा बरेली की दलित किशोरी के साथ निर्भया जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया।

बाजपेयी ने दावा किया कि प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि मायावती का दलित प्रेम महज दिखावा और ‘नाटक’ है और वह केवल सत्ता हथियाने के लिए वह दलित कार्ड खेलती हैं।