वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा ने झूठ और बेबुनियाद बताया है। पार्टी ने उल्टे आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन सीबीआई ने छापा मारा, उस रात राजेंद्र कुमार से उनकी मुलाकात कई सवाल खड़े करती है। भाजपा का आरोप है कि 15 दिसंबर को छापामारी के बाद देर रात केजरीवाल ने अपने सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार से मुलाकात की थी। भाजपा के इस आरोप से पहले आप नेताओं ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की थी।
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि अरुण जेटली के डीडीसीए अध्यक्ष रहते वहां बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात कई जांच रिपोर्टों में सामने आ गई है, लिहाजा उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा प्रवक्ताओं ने संसद भवन में जेटली से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा की ओर से जेटली के बचाव में बयान आने लगे।
भाजपा (केंद्र सरकार) और आप (दिल्ली सरकार) के बीच ताजा टकराव 15 दिसंबर को सीबीआई की रेड के बाद शुरू हुआ। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा, जबकि जांच एजेंसी का कहना था कि उसने केजरीवाल के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। कुमार के खिलाफ जून में एक अफसर ने शिकायत दर्ज कराई थी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यह छापेमारी नरेंद्र मोदी के इशारे पर अरुण जेटली को बचाने के लिए हुई। उन्होंने कहा- राजेंद्र जी तो बहाना हैं, केजरीवाल असल निशाना हैं। उन्होंने मोदी को कायर और मनोरोगी तक कहा। भाजपा ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए केजरीवाल से माफी की मांग की। लेकिन केजरीवाल ने अपने तेवर और सख्त कर लिए। इस मामले से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए नीचे के लिंक्स पर क्लिक करें:
READ ALSO:
Inside Story: शीला दीक्षित को भी था राजेंद्र कुमार पर शक, गुपचुप मिला करते थे अरविंद केजरीवाल से
AAP ने गिनाए फाइलों में दर्ज जेटली को फंसाने वाले आरोप, मांगा इस्तीफा
PM को ‘कायर’ कहने पर माफी नहीं मांगी तो केजरीवाल को मिलने का वक्त नहीं देंगे मोदी के मंत्री
मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए सूख गया AAP सांसद भगवंत मान का गला, PM ने पिलाया पानी
जानिए, केजरीवाल के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के पीछे क्यों पड़ गए खेतान के पूर्व सचिव आशीष जोशी?
ये है अरविंद केजरीवाल के ‘दफ्तर’ पर CBI रेड के पीछे की पूरी कहानी
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का TWEET- CBI ने मेरे ऑफिस पर छापा मारा, कायर हैं मोदी
अपने हुए शिकार तो मेरे होश उड़ गए ‘ईमान बहादुर के’
मेरे ऑफिस में अरुण जेटली को फंसाने वाली फाइल ढूंढ़ रही थी सीबीआई: अरविंद केजरीवाल