Merrut SP, CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ में मेरठ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान एसपी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह प्रदर्शन करने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई। कांग्रेस और सपा ने एसपी के बहाने योगी सरकार पर निशाना साधा है। जबकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और राज्य सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर एसपी अखिलेश एन सिंह की प्रशंसा की है।
भाजपा ने संस्थानों में सांप्रदायिक जहर फैला दिया है: गौरतलब है कि शनिवार (28 दिसंबर) को प्रियंका ने इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए राज्य की सत्ता चला रही बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भारत का संविधान देश के किसी भी नागरिक के खिलाफ ऐसी भाषा का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है और आप एक महत्वपूर्ण पद पर हैं और इस प्रकार आपकी जिम्मेदारी और भी अधिक है। भाजपा ने संस्थानों में ऐसा सांप्रदायिक जहर फैला दिया है कि आज अधिकारियों को संविधान की शपथ की भी परवाह नहीं है।”
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
“सैल्यूट है मेरठ एसपी को”: दरअसल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता त्रिपाठी ने एसपी की तारीफ करते हुए लिखा कि, “सैल्यूट है मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को, पाकिस्तान ज़िंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे उपद्रवियों को करारा जवाब देने के लिए।”
सैल्यूट है मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को, पाकिस्तान ज़िंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे उपद्रवियों को करारा जवाब देने के लिए, अब कुछ तथाकथित प्रबुद्धों को अफ़सोस है कि भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान ज़िंदाबाद बोलने वाले ग़द्दारों को पाकिस्तान जाने को क्यूँ कहा !! pic.twitter.com/RjjD7spPQi
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 28, 2019
यह बयान लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ है: बता दें कि सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, “इस तरह का व्यवहार सरकारी अधिकारियों के लिए नियम विरुद्ध है। यह लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ है।” गौरतलब है कि मेरठ हिंसा के दौरान एसपी ने दावा किया था कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इसके जवाब में मैंने कहा कि वहीं चले जाओ।