BJP Vs Congress: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने दूध-दही के बढ़े दाम पर 64 देशों से तुलना कर दी। इस पर एंकर ने भाजपा प्रवक्ता से सवाल किया कि उन देशों और भारत के लोगों की आमदनी भी बता दीजिए।
राजीव जेटली ने कहा कि दुनिया के लगभग 64 ऐसे देश हैं। जहां महंगाई की दर लगभग 10 प्रतिशत से ऊपर चली गई। उन्होंने कहा कि ऐसे में वो सभी देश यह कहते हैं कि भारत ने जिस तरीके से अपनी अर्थव्यवस्था को मैनेज किया, वो काबिले तारीफ है और उनसे सीखना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता के इस जवाब पर एंकर ने सवाल किया कि क्या उन 64 देशों में आप यह बताएंगे कि वहां लोगों की आमदनी कितनी है और भारत में कितनी है? एंकर के इस सवाल को भाजपा प्रवक्ता ने यह कहकर प्रश्न को टाल दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी तरफ हमारी जो अर्थव्यवस्था है वो लगभग 13.5 प्रतिशत के हिसाब से 2022-23 में चल रही है। इस पर एंकर ने टोकते हुए बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि गलत आंकड़ा मत बताइए। एंकर ने कहा कि पहली तिमाही साढ़े तेरह फीसदी है। पूरे साल का आकलन ही जो साढ़े आठ फीसदी या 8.8 फीसदी था, वो अब साढ़े सात पर घटा दिया। एसबीआई ने भी उसको 6.8 परसेंट कर दिया। एंकर ने कहा कि पूरे साल की साढ़े तेरह फीसदी नहीं है।
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के किसी आरोप में दम नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गरीबी का चोली-दामन का साथ है। गरीबी शब्द हटा देंगे तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी। कांग्रेस की मजबूरी है गरीबी साथ लेकर चलना।
बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी क्या जनता के मुद्दे नहीं है। पीएम मोदी इन सभी मुद्दों से अपना मुंह क्यों छिपा रहे।
कांग्रेस नेता कहा कि जब-जब राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी की बात की है, तब-तब केंद्र की बीजेपी सरकार ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा कांग्रेस पार्टी पिछले एक साल से जिला लेवल से उठा रही है। बीजेपी महंगाई को नफरत की आड़ में छिपाने का विफल प्रयास कर रहे हैं।