Mehangai Par Halla Bol Rally: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर रविवार (4 अगस्त, 2022) को कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं बढ़ती महंगाई के सवाल पर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने भी अपनी चिंता जाहिर की।
इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी से संबंधित एक किस्सा भी सुनाया। पूर्व लोकसभा स्पीकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सब चीज का दाम महंगा हो गया है। सिलेंडर, पेट्रोल, दाल, चावल, तेल, सब्जियां सभी चीजें महंगी हो गई हैं।
…जब बैलगाड़ी पर बैठकर पार्लियामेंट गए थे अटल बिहारी वाजपेयी
मीरा कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी में बैठकर के पार्लियामेंट गए थे। यह कहने के लिए कि कांग्रेस सरकार में पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जितने बीजेपी सरकार के लोग हैं, उन सभी को बैलगाड़ी में बैठकर के पार्लियामेंट जाना चाहिए। नीतीश कुमार के केंद्र में आने के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि यह एक अनुमानिक प्रश्न है। इसका मैं क्या जवाब दूं।
महंगाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में हर व्यक्ति पीड़ित है। उन्होंने कहा कि इस भयंकर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल रैली का आयोजन किया, जो सरकार की आंख खोलने का काम करेगी। सरकार को जगाने के लिए लाखों लोग रामलीला मैदान में आए।
पायलट ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अहंकार की नींद सोई है। उसको उठना पड़ेगा और लोगों की पीड़ा को सुनना और देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है। अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। चंद उद्योगपति अरबों-खरबों रुपए कमा रहे हैं। इसमें गरीब आदमी पिस रहा है। इसको कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस सरकार में हैं। बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है, लेकिन सरकार गहरी नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है चुनाव आएगा तो जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद की बात करके जनता से वोट ले लेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी की यह करतूत अब आगे नहीं चलने वाली।