देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध-समर्थन पर घमासान जारी है। हिंदी न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में भी इन मुद्दों पर खूब बहस हुई। डिबेट में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और मौलाना साजिद रशीदी भी इस मुद्दे पर आपस में भिड़ गए।

दोनों वक्ताओं के बीच उस वक्त जोरदार बहस हो गई जब रशीदी शो में मौजूद एक शख्स को सीएए कानून की खराबी बताने लगे। उन्होंने कहा कि सरकार सीएए सिर्फ मुसलमानों को डराने के लिए लेकर आई। भाजपा का अनुमान था कि दिल्ली चुनाव में इसका फायदा भी होगा, मगर अनुमान गलत साबित हुए।

मौलाना रशीदी के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता भड़क गए और उन्होंने कहा, ‘मौलाना पचास मिनट से डिबेट कर रहे हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर क्या है? इन तीनों का फुलफॉर्म क्या है और तीनों आपस में कैसे अलग-अलग हैं, सिर्फ इतना ही बता दें।’ भाजपा प्रवक्ता के इस सवाल रशीदी नाराज हो गए और कहा कि वो शोर ना मचाए। वो देश को जलने से बचाएं। हिंदू-मुस्लिम की पाठशाला ना खोलें।

इस पर जब एंकर ने भी उनसे तीनों कानूनों की फुलफॉर्म बताने को कहा तो वो खासे भड़क गए। उन्होंने एंकर से कहा, ‘क्लास लेने के लिए बुलाए हो? आप मेरी क्लास लेने के लिए आए हो? इस देश को बचा लीजिए। पूरे देश को आग लगा दी है और पाठशाला खोल रहे हैं।’

यहां देखिए वीडियो-

उल्लेखनीय है कि सीएए, एनपीआर और प्रस्तावित एनआरसी पर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले महीने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में इस कानून के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए, जिसने बाद में सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया।

दिल्ली में 24 से 26 फरवरी तक हुए दंगों में 45 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दंगाईयों ने सैकड़ों घरों के आग के हवाले कर दिया। दुकानों, गोदामों को जला दिया गया। वाहनों को आग लगा दी गई। सैकड़ों लोग बेघर हो गए।