BJP Slammed Congress: सोमवार (19 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक में जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब जगदीश टाइटलर दिल्ली में कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता थे। टाइटलर कांग्रेस के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) के रूप में भी काम कर चुके हैं। सिख विरोधी दंगों की जांच के दौरान एक नानावटी आयोग की रिपोर्ट में उनका नाम आया था जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था।
BJP ने बोला Congress पर हमला
कांग्रेस की बैठक में जगदीश टाइटलर की उपस्थिति पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस की नफरत जोड़ो यात्रा है। कांग्रेस का हाथ हमेशा सिख नरसंहार के साथ। सिख नरसंहार को लेकर राजीव गांधी के इस बयान से लेकर, जब कोई बड़ा दरख्त गिरता है तो धरती हिलती ही है। आज भारत जोड़ो यात्रा में टाइटलर की उपस्थिति तक।”
24 दिसंबर को Delhi में प्रवेश करेगी Bharat Jodo Yatra
जगदीश टाइटलर को कांग्रेस ने पिछले साल पार्टी की दिल्ली इकाई में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया था। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा सोमवार को राजस्थान के दौसा से फिर से शुरू हुई, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पूर्व कांग्रेस प्रमुख के साथ चल रहे थे। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान से होकर गुजरी है। बीते शुक्रवार को इसने 100 दिन पूरे किए। यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू और कश्मीर की ओर बढ़ेगी।
CBI ने तीन बार दी है टाइटलर को क्लीन चिट
भारतीय जनता पार्टी के आरोपो पर पलटवार करते हुए जगदीश टाइटलर ने कहा कि बीजेपी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर राजनीतिक वजह से आरोप लगाए जाते हैं किसी के पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई कोर्ट ने मुझे तीन बार क्लीन चिट दी है अब इस मामले में जिसको राजनीति करनी है वो करे। बीजेपी ऐसी बायनबाजियों से विवादों को हवा देती है।