दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Polls) के लिए प्रचार चल रहे हैं। लेकिन दिल्ली सिख दंगों (Delhi Sikh Riots) के आरोपी जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) के चुनाव प्रचार करने से सियासत एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल जगदीश टाइटलर ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और फिर बीजेपी (BJP) ने इसको लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP Spokesperson Shehzad Poonawala) ने कहा कि कांग्रेस दंगाई पार्टी है। वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी का बचाव किया है।
Congress दंगाई पार्टी- शहजाद पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस दंगाई पार्टी है। हम सिख समाज के साथ खड़े हैं। पंजाब और दिल्ली के सिख इसका जवाब देंगे। कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने ही कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती है। उन्होंने ही डायरेक्शन दिया था।”
जगदीश टाइटलर को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा?- कांग्रेस नेता उदित राज
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने जगदीश टाइटलर का बचाव किया है। उन्होंने कहा, “43% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, तो सिर्फ जगदीश टाइटलर को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? जब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे, तब उनपर भी मामले दर्ज थे।” बता दें कि कांग्रेस की प्रदेश चुनाव कमेटी में जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को भी सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस सिखों को डराना चाहती है- मनजिंदर सिंह सिरसा
जगदीश टाइटलर से चुनाव प्रचार करवाने पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका बदला दिल्ली की जनता लेगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “1984 सिख क़त्लेआम के दोषी, गांधी परिवार के लाड़ले जगदीश टाइटलर को दिल्ली में चुनाव सभा संबोधित करवा के कांग्रेस सिखों को डराना चाहती है। अब हालात बदल गए हैं। नए भारत के सिख कांग्रेस से नहीं डरते और कांग्रेस की इस बदसलूकी का जवाब 4 दिसंबर को दिल्ली बीजेपी को एमसीडी चुनाव में जिताकर देंगे।”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ये संदेश देना चाहती है कि अगर लोगों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया, तो कांग्रेस दिल्ली में जगदीश टाइटलर को लाएगी और फिर से कत्लेआम मचाएगी । सिरसा ने कहा, “मैं सोनिया, राहुल गांधी जी से कहना चाहता हूं कि ऐसे गुंडों से हम डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि इन लोगों ने सरकार के संरक्षण में हमें मारने का काम किया था।”