BJP 4th Candidates List for Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 9 कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि AAP के दिल्ली अध्यक्ष और बाबरपुर से प्रत्याशी गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को उतारा है।
इनके अलावा बवाना सीट से रवींद्र कुमार को टिकट दिया गया है। दिल्ली कैंट सीट से भुवन तंवर, वजीरपुर विधानसभा सीट से पूनम शर्मा, संगम विहार सीट से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी सीट से रविकांत उज्जैन, शाहदरा सीट से संजय गोयल और गोकलपुर विधानसभा सीट से प्रवीण निमेष को चुनावी दंगल में उतारा है। भारतीय जनता अब तक चार लिस्ट में 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं दो सीटें पार्टी ने अपने सहयोगियों को दे दी है। बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने की कोशिश की है। पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नही कुछ पूर्व पार्षदों को भी मौका दिया गया है।
दिल्ली में जीत के लिए बिहार के मतदाताओं पर है BJP की नजर
कांग्रेस पार्टी ने भी 70 उम्मीदवार मैदान में उतारे
कांग्रेस पार्टी ने भी गुरुवार को कैंडिडेट्स की एक लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने इसमें दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेशवती चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बुधवार की रात को भी पार्टी ने पांच नामों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में सुरेंद्र कुमार को बवाना से और राहुल धानक को करोलबाग से उतारा गया। ये दोनों ही सीटें एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है। तीन सीटों में रोहिणी से सुमेश गुप्ता, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया है।
दिल्ली में वापसी का दावा कर रही BJP लेकिन इन 7 सीटों पर बेहद मुश्किल मुकाबला
कांग्रेस पार्टी ने किया चुनावी वादा
कांग्रेस पार्टी ने चुनावी वादा किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी को पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी ने 6 जनवरी को प्यारी दीदी स्कीम का भी ऐलान किया था। इसमें कहा गया था कि सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद देगी। साथ ही जीवन रक्षा योजना का भी ऐलान किया था। इसमें दिल्ली के लोगों को 25 लाख तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का वादा किया गया था। यहां जानिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रमुख प्रत्याशियों के नाम