कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की आज और कल बैठक होगी। ये बैठक विपक्षी एकता को लेकर हो रही है। इसके पहले 23 जून को पटना में भी बैठक हुई, जिसके बाद अब हो रही है। वहीं बीजेपी (BJP) ने विपक्ष की बैठक को अवसरवादी और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि इस तरह के गठबंधन से वर्तमान या भविष्य में देश का कोई भला नहीं होगा।

रवि शंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (BJP leader and former Union minister Ravi Shankar Prasad) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रहने के बजाय बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने गए हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के दौरान केजरीवाल सरकार के कुप्रबंधन या पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोला, जहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सत्ता में है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है।

विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे 26 दल

कांग्रेस, आप और टीएमसी सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की सोमवार से बेंगलुरु में बैठक है। इस दौरान वे एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम पर काम शुरू कर सकते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन योजना की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी। इस बैठक में 38 दल शामिल हो रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पिछले 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का ग्राफ आगे बढ़ा है। चिराग पासवान और ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हुए हैं और दोनों नेता बैठक में हिस्सा लेंगे।