BJP MP Sudhanshu Trivedi: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर तमाम विपक्षी दलों के हाल ही में आये बयानों पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसा है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक टीवी डिबेट शो में तंज कसते हुए कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव दिखने लगा है।

दरअसल टाइम्स नाउ नवभारत टीवी चैनल के एक डिबेट शो में सुधांशु त्रिवेदी से एंकर ने सवाल किया, “1990 में अयोध्या मंदिर के नाम पर भाजपा ने एक मुहिम छेड़ी थी। लेकिन आज अब इस मुहिम के कई हिस्सेदार सामने आ गए हैं। 1990 में इसकी बात करने वालों को कम्यूनल कहा जाता था लेकिन आज सबको इसमें हिस्सा लेने या धर्म की बात करने के लिए होड़ लगी हुई है। ऐसा क्यों है?”

इस सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जिस दौर की आप बात कर रही हैं, उस दौर में हम छात्र हुआ करते थे। लेकिन आज के दौर में देश में काफी बदलाव दिख रहा है।” उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ममता बनर्जी मंच से ही चंडी पाठ करने लगी हैं और प्रियंका गांधी देवी स्तुति करने लगी हैं।

भाजपा सांसद ने आगे कहा, “चुनाव के समय अखिलेश यादव को सपने में भगवान दिखने लगे, राहुल गांधी मंदिर-मंदिर जाने लगे, वहीं अरविंद केजरीवाल को नोट पर भी भगवान का स्थान दिखने लगा। ऐसे में मुझे तो लगता है कि शायद मोदी है तो मुमकिन है।” उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी आए भाजपा की किस्मत बदल गई, देश की सूरत बदल गई और ऐसे लोगों की फितरत बदल गई।

अरविंद केजरीवाल ने क्या रखी मांग:

दरअसल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।

इस पत्र में उन्होंने मांग रखी कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो तस्वीर होनी चाहिए। हालांकि भाजपा ने इस मांग को ड्रामा करार दिया है और कहा है कि यह सब चुनावी मौसम को देखते हुए कहा जा रहा है।