केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘सेवा सप्ताह’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने एम्स में रोगियों के बीच फल बांटे। शाह ने इस दौरान मरीजों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने इस मौके पर स्वच्छता का संदेश देते हुए एम्स में झाड़ू भी लगाई। शाह के भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा और दिल्ली भाजपा के नेता बिजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। भाजपा सांसद हंसराज हंस ने भी एम्स पहुंचकर वहां मरीजों को फल वितरित किए। हंसराज हंस के अलावा सांसद मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर भी व अन्य सांसद भी एम्स पहुंच कर वहां मरीजों से मिले।
इससे पहले गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 69वें जन्मदिन के अवसर पर नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध और राज्य के अन्य जलाशयों में जलस्तर बढ़ने का जश्न मनाने के लिए समारोह आयोजित करने का फैसला किया है। अहमदाबाद जिले में स्कूलों से उस दिन अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर व्याख्यान, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा गया है।
#WATCH BJP President Amit Shah with working president JP Nadda and leaders Vijay Goel and Vijender Gupta sweeps the floor in AIIMS as part of the party’s ‘Seva Saptah’campaign launched to celebrate PM Modi’s birthday pic.twitter.com/1bO0nzGgoU
— ANI (@ANI) September 14, 2019
मध्य प्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध में जलस्तर 138.68 मीटर के करीब पहुंच गया है। गुजरात भाजपा प्रमुख जीतू वघानी ने गांधीनगर में कहा कि उम्मीद है कि मोदी के जन्मदिन पर जलस्तर अधिकतम स्तर पर पहुंच जाएगा। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में बांध पर ‘नर्मदा आरती’ का आयोजन किया जाएगा।