Parliament News: संसद में आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान के बाद गतिरोध बढ़ गया। आज बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने ही विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद संसद परिसर में जाने के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने धक्का दिया था।

प्रताप चंद्र सारंगी ने अपने चोटिल होने को लेकर कहा कि वे सीढ़ियों पर खड़े थे और उस दौरान उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिसके चलते सांसद मुकेश राजपूत उनके ऊपर गिर पड़े। ऐसे में मुकेश राजपूत, सारंगी पर गिरे, जिसके चलते वे भी गिर गए। सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों ही चोटिल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ही फिलहाल ICU में एडमिट है।

आज की बड़ी खबरें

राहुल गांधी ने लगाया धमकाने का आरोप

प्रताप चंद्र सारंगी के आरोपों पर जब नेता विपक्ष राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने मुझे रोका, मुझे सदन के भीतर जाने से रोका गया। मेरे साथ धक्का-मुक्की की और मुझे धमकाया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि उन्हें और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया। उनका आरोप है कि बीजेपी सांसद उन्हें सदन में जाने से रोक रहे थे।

अमित शाह ने संसद में क्या कहा था?

संसद में जाना मेरा अधिकार- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में जाना मेरा अधिकार है। मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद के भीतर जाने से रोका गया। बीजेपी के सांसद मेरे साथ धक्का मुक्की कर रहे थे।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष आक्रामक है। आज विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन संसद में प्रोटेस्ट मार्च कर रहा था। यह मार्च संसद में लगी आंबेडकर प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक था।

अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष

इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहनकर आंबेडकर प्रतिमा से चलकर मकर द्वार तक जाने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान बताते हुए कहा कि अमित शाह को मोदी कैबिनेट से निकाला जाना चाहिए।