इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक फिर से ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित करने जा रही है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान इस बार ज्यादा ध्यान पीएम नरेंद्र मोदी पर रहेगा।
एक सूत्र ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान बौद्धिक लोगों के साथ सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इन सेमिनारों में बीजेपी नेता प्रधानमंत्री के जीवन, राजनीतिक करियर और उनकी उपलब्धियों पर बात करेंगे। इसमें उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए काम और पार्टी संगठन में बिताए गए समय का भी जिक्र होगा।
इससे पहले भी बीजेपी 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर सफाई अभियान चलाए हैं और पार्टी दफ्तरों में मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर फोटो प्रदर्शनियां लगाई हैं। एक अन्य पार्टी नेता ने कहा, “इस साल पार्टी कुछ जगहें तय करेगी और उन्हें टीमों को सौंपेगी। ये टीमें पूरे सेवा पखवाड़े के दौरान रोज वहां सफाई करेंगी। इससे जगह साफ-सुथरी रहेगी और लोगों के बीच अच्छा संदेश जाएगा।”
यह भी पढ़ें: शर्मिला से कविता तक, तेलुगु राजनीति में हाशिये पर बेटियां
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं की एक टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताबों की लिस्ट बना रही है और चुनी हुई किताबें पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को दी जाएंगी। एक सूत्र ने बताया, “इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा रही है, जिसे सेवा पखवाड़े के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में दिखाया जाएगा।”
नमो पार्क और नमो वन विकसित किए जाएंगे
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता (जिन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली में सेवा पखवाड़े पर हुई वर्कशॉप में हिस्सा लिया) ने बताया कि शहरी इलाकों में नगर निकाय ‘नमो पार्क’ और ‘नमो वन’ (जंगल) विकसित करेंगे, जहां आने वाले लोग पौधे लगा सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “पहले से बने पार्कों को भी अपग्रेड कर ‘नमो पार्क’ बनाया जाएगा, नए पार्कों के अलावा। इसी तरह मौजूदा जंगलों के कुछ हिस्सों को ‘नमो वन’ घोषित किया जाएगा, जबकि 50 एकड़ ज़मीन पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण करके नए जंगल तैयार किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित मंत्रालय एक रोडमैप बनाएंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘माई’ के बहाने मोदी का महिला वोटरों पर निशाना, बिहार में सरकार बनाने में कितनी अहम है आधी आबादी की भूमिका?
सूत्रों के मुताबिक, शुरू में बीजेपी ने इन पार्कों और जंगलों का नाम क्रमशः ‘मोदी पार्क’ और ‘मोदी वन’ रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विपक्ष की संभावित आलोचना को देखते हुए इस विचार को छोड़ दिया गया।
पार्टी ने टीम बनाकर इन नेताओं को दी जिम्मेदारी
बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तैयारियों की निगरानी के लिए नेताओं की एक टीम भी बनाई है। इसमें राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा, सचिव अरविंद मेनन और अल्का गुर्जर व संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेश बंसल शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को राधा मोहन दास अग्रवाल ने उत्तराखंड के पार्टी नेताओं के लिए एक वर्कशॉप की, जबकि मेनन ने दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के नेताओं के साथ इसी तरह की वर्कशॉप की निगरानी की।
स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे
बीजेपी पूरे देश के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सात दिन के स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा इस संबंध में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि बीजेपी जनता युवा मोर्चा देशभर में 1,000 से ज्यादा जगहों पर 3 किमी और 5 किमी की मैराथन आयोजित करेगी। इसके अलावा मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी।
यह भी पढ़ें: कोई सुन न ले! तो क्या इसलिए पुतिन ने पीएम मोदी से पर्सनल कार में की एक घंटे मीटिंग, पूर्व राजनयिक ने किया खुलासा