केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के पर हैं। इंदौर में उन्होंने बीजेपी के बूथ सम्मलेन को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे। इसके अलावा अमित शाह ने इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया।
अमित शाह ने जनता को दिया धन्यवाद
बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने 2014 और 2019 के चुनाव में भोले शंकर की तरह भारतीय जनता पार्टी पर कृपा कर के झोली वोटों से भर दिया। इसके मैं मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
अमित शाह ने कहा, “आज मैं सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करने आया हूं। एक प्रकार से विधानसभा चुनाव 2023 की आज यहां शुरूआत हो जा रही है। पूरे मध्य प्रदेश में और हर संभाग में इसी तरह के सम्मेलन होने हैं और मध्य प्रदेश में सबसे पहला सम्मेलन मालवा प्रदेश में हो रहा है। आपका ये उत्साह बताता है कि 2023 और 2024 के परिणाम तय है कि भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है।”
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज मोदी जी ने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद करने का काम किया है। हर जगह सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं और ये नारे मध्य प्रदेश, भारत और देश की 140 करोड़ जनता के सम्मान में लग रहे हैं।”
कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने आगे कहा, “इसी तरह ये कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लटका रही थी, अटका रही थी और भटका रही थी। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन कर दिया। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसी तरह महाकाल लोक बनाना हो, चाहे काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनाना हो, चाहे सोमनाथ का मंदिर बनाना हो, मोदी जी ने हमारे तीर्थों का उद्धार किया है।”
अमित शाह ने मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा, “पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और गोलियां चला कर चले जाते थे और केंद्र की सरकार कुछ नहीं करती थी। मोदी जी की सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमाला किया, लेकिन वे भूल गए कि अब यहां यूपीए की सरकार नहीं है, बल्कि भाजपा की सरकार है और मोदी जी यहां प्रधानमंत्री हैं मात्र 15 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक कर, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम हमारे जवानों ने किया।”