OCCRP Issue Parliament: राज्यसभा में गुरुवार को OCCRP (ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बता दें, हाल के दिनों में फ्रांस के एक न्यूज पेपर ने OCCRP को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी।

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओसीसीआरपी की रिपोर्ट न्यूट्रल नहीं है। फ्रंसीसी अखबर में छपी इस रिपोर्ट के आधार पर भाजपा के सांसदों ने कांग्रेस को सदन में घेर लिया। भाजपा के सांसदों ने कांग्रेस और विपक्ष के नेता पर विदेशी हस्तक्षेप को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए।

OCCRP का मुद्दा उठाते हुए राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। त्रिवेदी ने कहा कि जब भी संसद का सत्र चल रहा होता है, उसी समय विदेशों में कोई न कोई रिपोर्ट सामने आ जा जाती है।

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी भारत की संसद का सत्र चल रहा होता है, तभी विदेशों में कोई न कोई ऐसी रिपोर्ट सामने आती है, जिससे देश की छवि खराब होती है। उन्होंने विपक्ष पर भारत को अस्थिर करने के लिए विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया।

शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति बनकर उभरा है, तब से विदेश की बहुत सी ऐसी गतिविधियां हैं, जो भारत की व्यवस्था के आर्थिक, नैतिक, सामाजिक पक्ष पर हमला कर रही हैं। फ्रांस के एक प्रकाशन ने ऑर्गनाइज क्राइम करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट पर एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को विदेशी सरकारों की फंडिंग है और इसमें जॉर्ज सोरोस का भी कनेक्शन है। इस रिपोर्ट का फोकस भारत पर भी है।

‘मैं देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस ईश्वर की शपथ लेता हूं…’ महाराष्ट्र में आज से फडणवीस सरकार

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले तीन सालों से ये क्या संयोग है, जब भारत की संसद का सत्र चलता है, तभी ये रिपोर्ट्स आती हैं। पूर्व में भारत के किसानों को लेकर रिपोर्ट सामने आई , तब भी संसद सत्र चल रहा था और इसी तरह पेगासस और हिंडनबर्ग रिपोर्ट भी लगभग उसी समय सामने आईं, जब भारत की संसद का सत्र या तो चल रहा था या शुरू होने वाला था।

त्रिवेदी ने कहा कि अब बजट सत्र शुरू होने से पहले भारत के उद्योगों के बारे में अमेरिकी अटॉर्नी की रिपोर्ट आती है। क्या ये महज संयोग है या फिर ये किसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में रूस की सरकार ने भी साफ कहा था कि भारत के चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश हो रही है। ये पहली बार हुआ, जब किसी सरकार ने देश के चुनाव में हस्तक्षेप की बात कही।

यह भी पढ़ें-

आप चाहते हैं मजदूर भूखे मरें? दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी पर बिफरा सुप्रीम कोर्ट, कहा- परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें

सुधरने लगी दिल्ली-NCR की आबोहवा, सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रैप-4 के नियमों में ढील