भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार पर हमलों की कड़ी जारी रखी है। कोरोना से लेकर अर्थव्यवस्था और पीओके से लेकर चीन तक के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर चुके स्वामी ने एक बार फिर इन्हीं मसलों को साथ में उठाते हुए केंद्र को आड़े हाथों लिया।
क्या बोले सुब्रमण्यम स्वामी?: भाजपा सांसद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “अब तक किसी ने भी 2016 के बाद से गिर रही अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं ली है। न ही किसी ने चीन की तरफ से लद्दाख में भारतीय जमीन घेरे जाने और इस हरकत को रोक पाने में नाकाम रहने की जिम्मेदारी ली है।” स्वामी ने कोरोनावायरस पर सरकार के ढीले रवैये पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “न ही किसी ने कोरोना के दूसरे वैरिएंट से निपटने के लिए बचाव की योजना न तैयार कर पाने की जिम्मेदारी ली है?”
स्वामी बोले- रूस-अमेरिका के मिलने से अकेला पड़ने वाला है भारत: भाजपा सांसद ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी सरकार की कमियों को उठाया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अमेरिका और रूस ने अपनी गलतफहमियों को दूर कर लिया है। इस बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा। इस करीबी को चीन का समर्थन हासिल है। इसका मतलब है कि भारत अलग-थलग पड़ने वाला है। अगर यह परेशान करने वाली बात है, तो अपने विदेश मंत्री से पूछिए। वे इस मुद्दे को ऐसा घुमाएंगे, जिससे हम फिर आत्मसंतुष्ट हो जाएंगे।”
लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रहे स्वामी: माना जा रहा है कि स्वामी के ये सभी हमले अप्रत्यक्ष तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ केंद्रित रहे हैं। इससे पहले भी वे बिना किसी का नाम लिए अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं। एक दिन पहले ही स्वामी ने इन तीनों मुद्दों को उठाते हुए ट्वीट किया था। स्वामी ने लिखा था, “समय आ गया है कि सरकार के विश्लेषकों को तीन कार्यान्वयन योग्य दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा जाए: 1. कोरोनावायरस पर कैसे विजय प्राप्त करें, 2. ढहती भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जाए और जीडीपी को प्रति वर्ष 10 प्रतिशत की दर से कैसे बढ़ाया जाए, 3. चीन को लद्दाख से कैसे निकाला जाए। पर वर्तमान में सरकार के पास तैयारी एक की भी नहीं है।”
