बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कई बार सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर चुके हैं। रविवार को कोलकाता के कलकत्ता क्ल्ब लॉन में आयोजित हुआ कार्यक्रम में एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। दरअसल यह कार्यक्रम था द टेलीग्राफ नेशनल डिबेट, 2019, जिसमें भारत की पहचान को बचाने के विषय पर बहस हो रही थी। डिबेट के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं देश के माननीय प्रधानमंत्री को सैल्यूट करता हूं, इसके साथ ही मैं आयरन लेडी, असली जननेता, जादूगर और बंगाल की शेरनी ममता बनर्जी को नमन करता हूं।
इसके बाद भाजपा सांसद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि उन्हें वाजपेयी के कार्यकाल और आज के कार्यकाल में क्या फर्क दिखाई देता है? तो वह लोकशाही थी और आज तानाशाही है। आज देश में डर का माहौल है, हमें ऐसा भारत बनाना है, जहां सामंजस्य का माहौल हो। वन मैन शो या 2 लोगों की आर्मी….इससे बात नहीं बनने वाली।’ राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए पटना से भाजपा सांसद ने कहा कि ‘आपसे बार-बार राफेल मुद्दे पर बोलने के लिए कहा जा रहा है। यदि आप एक बार कुछ बोल देंगे तो छप्पन इंच का सीना 6 इंच का नहीं हो जाएगा! यह तब होगा, जब आप इस मुद्दे पर नहीं बोलेंगे क्योंकि इससे लोगों को सोचने और यह बोलने का मौका मिल जाता है कि चौकीदार….इतना कहकर सिन्हा रुक गए और बोले कि इससे आगे की बात मैं नहीं बोलूंगा।’
उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में विपक्ष की एक मेगा रैली का आयोजन किया था। इस रैली में भी शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की थी और अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इस रैली के दौरान बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि ‘अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। मैं सच के साथ सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता। बीजेपी से पहले मैं भारत की जनता का हूं। मेरी जवाबदेही, मेरी जिम्मेदारी भारत की जनता के लिए है। मैं देशहित की बात करता हूं, पार्टी को आइना दिखाने की कोशिश करता हूं।’

